राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नितीश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर दम हो तो सरकार उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए. अगर सरकार उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो वो खुद गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने नितीश सरकार को निकम्मी और कमजोर भी बताया.

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निकम्मी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर एफआईआर दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि अगर उम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतेजार करने के बाद मैं स्वयं गिरफ्तारी दूंगा. तेजस्वी ने कहा कि किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए.

बता दें कि कल तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में किसानों के समर्थन में धरना दिया था. इसके बाद प्रशासन ने तेजस्वी यादव और उनके 18 समर्थकों सहित 500 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.

इन लोगों पर बिना अनुमति धरना देने, महामारी एक्ट का उल्लंघन करने और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. राजद ने 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद के भी समर्थन का एलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here