पिछले दस बीस सालों में चीजें काफी तेजी से बदली हैं. 90 के दशक के बाद जन्में लोगों ने बचपन में जिन चीजों को जिया वह अब यादें बन गयी हैं. तब मनोरंजन के लिए सीमित चीजें ही मौजूद थीं. आज के समय के स्मार्टफोन से अलग तब दुनिया हुआ करती थी. तब टीवी देखने से पहले लोगों को एंटीना सेट करना पड़ता था. कुछ ऐसी ही तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जो आपको बचपन की याद दिला देंगी.

ये कोई सामान्य चाबी नहीं है. ये खुशियों की चाबी हुआ करती थी. आपके पास भी ये जरुर रही होगी.

इसको नचाना भी एक कला थी.

क्या आपको भी शौक था कार्ड के कलेक्शन का.

पहले बाहर निकालना फिर पेन या पेन्सिल से लपेटना.

तब यही था स्मार्टफ़ोन.

क्या इसे कभी आपने लिया?

क्लास में मिला टाइम तो बस शुरू हो गए.

वैसे इतना मुश्किल भी नहीं था ये वाटर गेम. क्या आपने कभी कम्लीट किया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here