युवा चेतना की ओर से कोरोना, भारत और युवा विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने वेबिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें संगहठत होकर इस महामारी से मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि युवा चेतना इस कठिन दौर में भी लगातार लोगों की हर संभव मदद कर रही है.

वेबिनार में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस गौतम चौड़रिया ने कहा की ईश्वर में निष्ठा और संघर्ष के बल पर हम कोविड को परास्त करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग कभी निराश नहीं होते हैं और यही हमारे सफलता का कारण है.

युवा चेतना के कार्यों की प्रशंसा करते हुए जस्टिस चौड़रिया ने युवा वर्ग को देश सेवा हेतु आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में अनुशासन की आवश्यकता है.

तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वीके जैन ने कहा की चिकित्सकों के परामर्श में रहकर ही हम कोविड मुक्त भारत का निर्माण कर सकेंगे. डा. जैन ने कहा की भारत में युवा वर्ग की संख्या अधिक है सबको सक्रिय होकर आगे आना होगा.

वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की अभी राजनीति नहीं सेवा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत के सुदूर देहात और आदिवासी इलाक़ों में टीकाकरण तेज़ी से हो इसपर ध्यान केंद्रीत करने की आवश्यकता है. रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना दिनरात लोगों के सहयोग में तत्पर है.

प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डा. शांति राय ने कहा की टीकाकरण में तेजी लाकर भारत को कोविड मुक्त किया जा सकता है.

डा. बीआर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुज्जफरपुर के कुलपति डा. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी है इससे लड़ने हेतु हमारी आयुर्वेदिक पद्धति पर भी विचार करना चाहिए. डा. पांडेय ने कहा की भारत जीतेगा और कोविड हारेगा.

पद्मश्री डा. एस. नटराजन ने कहा की कुशल नेता, अच्छे चिकित्सक, समर्पित स्वास्थ्यकर्मी और अनुशासित लोगों के बल पर हम कोविड को हराएँगे.

डा. बीआर अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति डा. विनय मेहरा ने कहा की युवा हर असम्भव को सम्भव कर सकते हैं.

तुमकुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वाई. एस सिद्धेगौड़ा ने कहा की युवा चेतना का प्रयास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अत्यंत सराहनीय है.

रायपुर वीवाई हास्पिटल के निदेशक डा. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा की हम लगातार कोरोना से लड़ रहे हैं और विजयी होंगे.

वरिष्ठ उद्यमी मनोज गोयल ने कहा की युवा चेतना की जनता की रसोई से जुड़कर हमलोग वंचित लोगों तक भोजन पहुँचा रहे हैं.

पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना की वरिष्ठ प्रोफेसर डा. तनुजा ने कहा की हम इस विषम परिस्थिति से चिकित्सकों और युवाओं के बल पर विजयश्री प्राप्त करेंगे.

समाजसेवी प्रियम्बदा सिंह ने कहा की एकजुट होकर हमें कोरोना से लड़ना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here