IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः किन देशों को उगते और डूबते सूर्य का देश कहा जाता है?
जवाबः जापान को उगते और ब्रिटेन को डूबते का देश कहा जाता है.

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः वो क्या है जो आपके सोते ही सो जाती है और आपके उठते ही वह जाती है?
जवाबः आंखो का पलक

सवालः ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है?
जवाबः स्क्रू ड्राइवर

सवालः वो कौन है जो भिखारी नहीं है पैसा मांगता है लड़की नहीं पर्स रखता है पुजारी नहीं है घंटी बजाता है?
जवाबः बस कंडक्टर

सवालः ऐसा क्या है जो ऊपर से नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?
जवाबः तापमान

सवालः वो कौन है जो नाक पकड़कर चढ़ता है और कान पकड़कर पढ़ाता है?
जवाबः चश्मा

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो रोशनी में तो आपके साथ रहती है लेकिन अंधेरे में नहीं?
जवाबः परछाई

सवालः ऐसा क्या है जिसे आग जला नहीं सकती, शस्त्र काट नहीं सकती, पानी भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती?
जवाबः परछाई

सवालः वो कौन सी चीज है जो अगर चलते चलते थत जाए तो उसकी गर्दन काटने से फिर चलने लगती है?
जवाबः पेंसिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here