भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए.

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जा रही है. भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस मैच में सुर्खियां बटोरने का काम किया है. उमरान की घातक गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उमरान ने 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्ला बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो बल्लेबाजी कर रहे थे लंकिन वो उमरान की बेहद तेज रफ्जार गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए.

गेंद जब स्टंप से टकराई तो स्टंप 2 मीटर दूर जा गिरा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here