इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को एक ख़ास सुझाव दिया है. शोएब का यह सुझाव स्पीड बढ़ाने को लेकर है. शोएब ने कहा मार्क वुड अगर अपनी स्पीड को 100 मील प्रति घंटे तक बढ़ाना चाहते हैं तो वह ट्रकों को खींचना शुरू कर दें.

शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 के विश्व कप में क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदों में से एक फेंकी थी. वह 161.3 किमी/घंटा की बॉल का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में वुड की गति 96 मील प्रति घंटा मापी गयी थी. शोएब अख्तर ने कहा कि मार्क वुड एक शानदार दिखने वाला लड़का और सुन्दर एक्शन वाला प्यारा इंसान है. यही मुझे देखना पसंद है. मैंने कुछ चीजें देखी हैं. वह अपना फॉलो-थ्रो खो देता है. भगवान का शुक्र है कि उन्होंने अपना रन-अप छोटा कर लिया.

वह बाएं पैर पर उतरता है और आप अक्सर देखते हैं कि वह पिच पर गिर जाता है क्योंकि वह फॉलो थ्रो को नियंत्रित नहीं कर सकता. अगर वह सोच रहा है कि वह 155 से अधिक गेंदबाजी नहीं कर सकता है, तो वह बिल्कुल गलत है.

शोएब आगे बोले कि अगर वह 100 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करना चाहता है तो उसे ट्रकों को खींचना शुरू करना होगा. मैंने लगभग 26 गज की पिचें बनाई. मैंने एक गेंद को सामान्य से लगभग चार गुना भारी बनाया. मैंने बहुत सारे वजन करके प्रशिक्षण लिया, साइकिल पर वजन के साथ सवारी की. मैंने देखा कि मैंने ऐसी मांसपेशियां विकसित की हैं. जिन्हें मैं पहले कभी छू नहीं पाया था. जो कोई भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकता है, उसके पास सही तैयारी और सही रिकवरी के साथ 10 किलोमीटर रिजर्व में होते हैं. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में मार्क वुड को कई बार चोट लगने की संभवना रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here