भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पांच रनों से हार मिली. इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-0 से गंवा दिया. कई स्टार खिलाड़ियों ने भारत के लिए बेहद ख़राब प्रदर्शन किया. जिसके चलते टीम के हाथ से इस मैच के साथ ही सीरीज भी निकल गयी.

पारी की शुरुआत करने विराट कोहली के साथ उतरे शिखर धवन टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. शिखर ने 10 गेंदों का सामने करते हुए महज 8 रन बनाए.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे वनडे मैच महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन लुटाए. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. टीम को जब जरूरत थी तब उन्होंने बल्लेबाजी से भी बेहद निराश किया. वह दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा को स्ट्राइक देने में नाकामयाब रहे.

विराट कोहली पहले वनडे मैच के बाद दूसरे मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए. टॉप ऑर्डर के जल्दी लौटने पर मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया.

टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में असफल साबित हुए. टीम को जब सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी तब वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोडकर पवेलियन लौट गए. केएल ने 14 रन बनाए.

शार्दुल ठाकुर अक्सर बेहद उम्मीदें रहती हैं. गेंदबाजी में वह किफायती जरुर रहे लेकिन विकेट निकालने में सफल नहीं हो पाए. शार्दुल ने 10 ओवर में 47 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. बल्लेबाजी में अक्सर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले शार्दुल बल्ले से सिर्फ 7 रन बना पाए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here