भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए.

इस मैच में एक ओर जहां भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जा रही है वहीं बल्लेबाजी के लिए एक खिलाड़ी को बुरी तरह ट्रोल भी किया जा रहा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे.

कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे. बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के आगे विराट ज्यादा देर नहीं टिक सके और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने अपने दूसरे ही ओवर में कोहली को चलता कर दिया.

बतौर ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद कोहली को ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी और मीम्स की बाढ आ गई.

विराट के अलावा कप्तान केएल राहुल को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि विराट कोहली साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे थे. बांग्लादेश के खिलाफ वो दूसरी बार ओपनिंग करने उतरे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here