image credit-social media

भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, इसके बाद भदोही पुलिस की एक टीम उन्हें लेने के लिए मध्यप्रदेश पहुंची हैं, कानूनी कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस की एक टीम विधायक विजय मिश्रा को लेने के लिए मध्यप्रदेश के आगर पहुंच चुकी है भदोही पहुंचने के बाद विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस लेने के लिए एमपी के आगर पहुंचीः

गौरतलब है कि विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने उनके, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. भदोही पुलिस की सूचना पर उन्हें मध्यप्रदेश के आगर में विधायक को पुलिस हिरासत में ले लिया था जिसके बाद सीओ के नेतृत्व में भदोही की एक पुलिस टीम विधायक को मध्यप्रदेश से यूपी लाने के लिए पहुंच चुकी है.

विधायक विजय मिश्र ने हाल ही में एक वीडियो को जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था, इस दौरान उन्होंने आशंका जताई थी कि उनका एनकाउंटर भी किया जा सकता है. वहीं आगर में पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद विजय मिश्रा की बेटी ने भदोही में मीडिया को बयान देते हुए कहा कि उनके पिता को सही सलामत भदोही तक लेकर आया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here