image credit-social media

कभी ये सोचा है कि मछली पकड़ना ही एक शख्स के लिए इतना खतरनाक हो जाएगा उसकी जान पर बन जाएगी. कोलंबिया के एक मछुआरे के साथ कुछ औैसा ही हुआ. 24 साल का एंगर पेशे से मछुआरा है वो झील में मछली पकड़ रहा था. एक मछली पकड़ने के बाद उसे अपने मुंह में दबोच लिया. ऐसा उसने इसलिए किया जिससे वो फिर से दूसरी मछली को पकड़ सके.

पर हुआ ये कि वो मछली उसके गले में फंस गई. इसके बाद हुआ ये कि वो मछली एंगर के गले में फंस गई इसलिए उसे सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. जब उसे दिक्कत ज्यादा हुई तो वो खुद ही अस्पताल जा पहुंचा. जहां डाक्टर्स की ओर से एक एक्स-रे निरीक्षण किया और देखा कि एक मछली उसके गले में अटकी हुई थी शख्स के गले में जो मछली अटकी थी वो 7 इंच लंबी थी.

ट्रीटमेंट के बाद उसे इलाज के लिए एक सप्ताह तक रखा गया. खैर इस समय गनीमत ये रही कि उसे कोई गंभीर समस्या नहीं हुई. ये मछली मोझरा प्रजाति की थी. ये दुनिया के अधिकांश गर्म क्षेत्रों में समुद्री वातावरण में पाई जाती है. इसकी अधिकतम लंबाई लगभग 35 सेंटीमीटर तक हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here