गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के लालकिले पर हुए उपद्रव का मामला अभी थमा नहीं था कि अब बर्ड फ्लू के कहर की वजह से लालकिले को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली सेंट्रल के डीएम ने इस बाबत आज आदेश जारी कर दिया.

दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किला और उसके आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर की अनुमति से लाल किले को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें कि लाल किले में 14 कौवे और 4 बत्तखों के मरने के बाद इनके सैंपलों में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन मिलने के बाद ये कदम उठाया गया.

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली की मुर्गा मंडियों के साथ चिकन की दुकानों को बंद करा दिया गया है. बिक्री के साथ ही चिकन के भंडरण पर भी रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

याद रहे कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू फैलने का मामला सामने आया था. जिला प्रशासन ने यहां भी कुछ दिनों के लिए चिकन और अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी थी और चिड़ियाघर को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here