image credit-social media

सोशल मीडिया पर एक संघर्षशील महिला की कहानी वायरल हो रही है शायद ही आपने किसी महिला को ट्रक और जेसीबी मशीन के टायरों की मरम्मत करते देखा होगा. लेकिन एक महिला ऐसा कर रही है जिसको देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.

तेलंगाना के कोथागुडेम में अपने पति के साथ एक आटोमोबाइल शाप चलाने वाली पत्नी और दो बेटियों की मां जब भारी-भरकम टायरों की मरम्मत करती है तो जो भी देखता है तो वो आश्चर्यचकित हो जाता है. लेकिन उनकी कहानी ये बता रही है अगर महिलाएं किसी भी काम को करने की ठान लें तो उसको वो पूरा करके ही मानती हैं.

इस वीडियो को @Raokavitha ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा खूबसूरत, मजबूत और कईयों के लिए प्रेरणादायक कहानी-आदिलक्ष्मी और उनका परिवार! ईश्वर उन्हें खुश रखे. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 20 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. और इसमें 1.6 से अधिक लाइक्स मिल चुके है.

इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला भारी भरकम वाहनों से लेकर मोटरसाईकिल, आटोरिक्शा और गाड़ियो के टायर की मरम्मत कर रही है वो वजनी टायरों को खुद उठाने का काम करती है.

गौरतलब है कि विगत तीन साल पहले आदिलक्ष्मी और उनके पति वीरभद्रम ने इस रिपेयर शाप को खोला था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे में इस शाक को खोलने के लिए उन्हें अपने घर को भी गिरवी रखना पड़ा था.

शुरु में ग्राहक उनकी दुकान आने में कतराते थे वो ये सोचते थे कि आदिलक्ष्मी टायर्स को ठीक से पंक्चर नहीं लगा पाएगी. लेकिन समय के साथ-साथ धीरे-धीरे सब बदल गया. अब उनकी दुकान 24 घंटे खुलती है और ग्राहक भी उनकी मेहनत से खुश रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here