अक्सर देखा जाता है कि जब पुलिस चालान काटती है तो लोग सिफारिश कर चालान को छुड़ाने का प्रयास करते हैं. कभी-कभी भारी भरकम राशि को कम कराने का प्रयास करते हैं लेकिन पानीपत में एक युवक द्वारा तो मामला उल्टा ही चल रहा है. एक युवक कह रहा है कि उसका पांच सौ का चालान कटा है. चालान एक हजार का काट दो पर रसीद को ठीक कर दो. दरअसल उसका चालान मास्क नहीं लगाने पर काटा गया है.

उसका मानना है कि उसने मास्क तो लगाया हुआ था लेकिन हेलमेट नहीं पहन रखा था. चालान भी पांच वर्ष पूर्व पुरानी तारीख से काटा गया है. इसे ठीक कराने के लिए चालान काटने वाले पुलिसकर्मी को ढूंढ रहा है.

गौरतलब है कि पुलिस अपने टारगेट को पूरा करने के लिए हड़बड़ाहट दिखा रही है. ऐसा ही एक अनोखा वाक्या अनाज मंडी के पास देखने को मिला. बाइक चालक ने इस दौरान मास्क पहने हुए था लेकिन हेलमेट उसने हैंडिल में टांग रखा था. पुलिसकर्मी ने इस दौरान हेलमेट के बजाय मास्क पर चालान काट दिया. और चालान तारीख के रुप में 20 अक्टूबर 2015 अंकित कर दिया. पिता का नाम भी गलत ड़ाल दिया.

पीड़ित अब इस चालान को लेकर चक्कर काट रहा है. तहसील कैंप के रमेश नगर के काका ने बताया कि कि वो मंदिर के पास राकेश के कपड़ों के शोरुम पर काम करता है, वह बाइक से किसी काम को लेकर अनाज मंडी की तरफ काम से गया था इस दौरान किसी की काल आ गई. उसने हेलमेट को हैंडिल में टांग दिया.

इसी दौरान उसको पुलिसकर्मी को रोक लिया और मास्क पर चालान कर किया. पानीपत पुलिस के ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं. एक बार पुलिस द्वारा कार चलाते समय हेलमेट का प्रयोग ना करने पर चालान काट दिया. इसके बाद उसको चालान का भुगतान करना भी पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here