image credit-getty

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रसार प्रचार जारी है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर की सीट पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में कुलदीप सिंह सेंगर का बड़ा प्रभाव है, अगर वो जेल से भी चुनाव लड़ते तो चुनाव जीत जाते.

साक्षी महाराज ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं नेता तो बड़ा नहीं हूं लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है उससे विपक्ष हाशिये पर चला गया है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हमारी सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है. वह हिंदुस्तान के मुख्यमंत्रियों में नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं.

image credit-getty

कहा कि मेरे हिसाब से मोदी, योगी और बीजेपी के राष्ट्रीय नीति, राष्ट्रवाद की नाति काम कर रही है, किसान और गरीबों के लिए हमारी सरकार द्वारा जो काम किये गए हैं वो वाकई में सराहनीय हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि गांव में कब्रिस्तान नहीं होने चाहिए. मैं ये कहता हूं कि हिंदू और मुसलमान दोनों भाई है, पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान यहां पर रहते है. अयोध्या का निर्णय हो गया. धारा 370 हट गई लेकिन इस दौरान एक पत्ता भी नहीं हिला.

हम लोगों ने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान तो तो श्मशान भी होने चाहिए, इस बात में हमने थोड़ा सा संसोधन किया है. मेरा मानना है कि ये आबादी के हिसाब से होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here