उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने दारोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी इसके साथ ही अगर दाढ़ी रखनी है तो संबंधित विभाग से आदेश लेने को कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दारोगी इंतसार अली आदेश की अनदेखी कर रहे थे.

सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस मे एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वो बागपत जिले में ही कार्यरत हैं. लाकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. वे पुलिस विभाग में नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने के कारण चर्चा में आए थे.

एसपी अभिषेक सिंह ने एक न्यूज चैनल को बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रह सकता और अगर कोई रखना चाहता है. तो उसे प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.

लेकिन इस दौरान इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढी रख रहे थे. जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. कई बार समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाई और लगातार इस समय वो अनुशासनहीनता दिखा रहे थे, इस पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here