उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एनपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर, नौशाद अली, मेवालाल गौतम और अतर सिंह यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया है. अदालत ने इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है. इन सभी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.

इन सभी नेताओं पर योगी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की बेटियों और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप हैं. स्वाती सिंह की सास तेतरा देवी ने 22 जुलाई 2016 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर, नौशाद अली, मेवालाल गौतम और अतर सिंह यादव पर आरोप हैं कि 21 जुलाई को मायावती को बुलाने पर इन सभी नेताओं ने एकत्रित होकर बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

इन सभी नेताओं के खिलाफ जब चार्जशीट दाखिल की गई तो इसके बाद ये न तो अदालत में पेश हुए और न ही इन्होंने जमानत करवाई. अब अदालत ने इनपर सख्त एक्शन लिया है. इन सभी नेताओं पर आईपीसी की धारा 506, 507, 153ए, 149 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here