दुनिया में कई तरह की रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं. जिनमें बरमूडा ट्रायंगल से लेकर एरिया 31 शामिल हैं. ये जगह एक अनसुलझी पहेली हैं. अब ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसे ही जगह की जानकारी सामने आई है. यहां समुद्र के किनारे जाने वालों को इस जगह से दूर रहने की चेतावनी दी गयी है.

समुद्र के किनारे अचानक चालीस फिट एक गड्ढा हो गया. बताया जा रहा है कि यह गड्ढा इंसानों को निगल जाता है. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि ये गड्ढा इंसानों को चूस जाता है. इसके बाद इंसान को अंदर ही अंदर महासागर में फेंक दिया जाता है.

यह गड्ढा साउथ ऑस्ट्रेलिया के क्लिफ्टोफ ब्यूटी स्पॉट के पास उभरा है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये गड्ढा कभी भी धंस सकता है, अगर कोई टूरिस्ट इसमें जाता है तो उसके जिंदा बाहर आने के कम ही चांसेस है. इस वजह से किसी को अंदर जाने से मना किया गया है.

रॉब डिस्ट्रिक्ट काउंसिल जेम्स होलीमैन ने बताया कि ये गड्ढा एक टेनिस कोर्ट के आधे साइज का है. ये करीब 78 फीट का है. अगर इसके अंदर गए तो सीधे समुद्र में चूस कर फेंक दिए जाएंगे.

इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि ये समुद्र की लहरों से कटाई के कारण बनी होगी. जमीन को अंदर से लहरें काट रही थी. सालों बाद जमीन अंदर से खोखली हो गयी. इसकी उपरी परत भी काफी कमजोर हो चुकी है. ऐसे में ये कभी भी गिर सकता है. लोगों को अंदर जाने से मना किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here