समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते भारी जनाक्रोश है. यही वजह है कि प्रदेश के पंचायत चुनावों में भाजपा बुरी तरह पराजित हुई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कोविड के नाम पर भाजपा समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बना रही है जबकि भाजपा नेता-विधायक खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी उसे अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है. इसलिए एक और जहां वह विपक्ष के और खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरूद्ध उत्पीड़न की कार्यवाहियां कर रही है वहीं दोहरा चरित्र दिखाते हुए भाजपाई नेता और विधायकों की अवैध कार्रवाइयों को खुला समर्थन दे रही है.

pic credit: social media

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा नेतृत्व और सरकार को एहसास हो गया है कि अब उसके चार दिन ही बचे हैं. जाते-जाते भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से उत्पीड़न की कार्यवाही कर रही है. भाजपा का दंभ बर्दाश्त नहीं होगा.

अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में जनता इसका करारा जवाब देगी. भाजपा सरकार के संज्ञान में यह रहे कि समाजवादी सरकार बनने पर उन्हें एक-एक अनियमितता और अन्याय का हिसाब देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here