मृत पत्नी से चार साल बाद पति की ‘मुलाकात’ हुई. यह सुनने में अटपटा लग रहा है, लेकिन वर्चुअल रियलिटी ने यह संभव कर दिखाया है. जिसकी मदद से शख्स हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चुकी अपनी पत्नी से मिल पाया. यह मुलाकात एमबीसी की टेलीविजन डॉक्यूमेंट्री आई मेट यू के जरिए हो पाई.

दक्षिण कोरिया के किम-जुंग-सू की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गयी थी. किम की ख्वाहिश थी, कुछ नहीं तो वह अपनी पत्नी की परछाई ही कम से कम एक बार देख पाएं.

किम की यह ख्वाहिश टेलीविजन डॉक्यूमेंट्री आई मेट यू के जरिए पूरी हो पायी. हालांकि शुरुआत में किम की बेटियां नहीं चाहती थीं कि उनके पिता एक बार फिर मां से मिलें. वे अपनी मां के पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह सब कुछ बहुत दर्द भरा था. बाद में उनकी बेटियों ने मां से होने वाली इस मुलाकात के लिए हामी भरदी.

किम की बेटी जोंग यून ने बताया कि मां से उनके पिता बहुत प्यार करते थे. जब मां बीमार हुईं और उन्होंने अपने बाल खो दिए तो मेरे पिता यही कहते आए कि तुम दुनिया में सबसे सुन्दर हो.

अपनी पत्नी को एक बार फिर देखने के लिए किम जब वर्चुअल हाउस में एंट्री करते हैं तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. और जब वह अपनी पत्नी को देखते हैं तो उनके आंसू फिर से निकलने लगते हैं. किम अपनी पत्नी से पूछते हैं कि अब तुम्हे दर्द तो नहीं हो रहा है? मुलाकात देख उनके बच्चे भी रोने लगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here