जंगल बुक के बारे में आपको जरुर पता होगा. मशहूर किरदार मोगली को पढ़ा और देखा भी होगा. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक असल मोगली भी मौजूद है. इसके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी. प्रतिदिन यह 20 मील की दूरी तय कर लेता है. यह पूर्वी अफ्रीका के रवांडा में रहता है.

21 साल के इस असली मोगली का नाम है एली. दरअसल एली को एक डिसऑर्डर है. इस डिसऑर्डर के चलते इंसान का सिर दूसरे लोगों की तुलना में छोटा या बड़ा हो जाता है. एली सामान्य लोगों की तरह नहीं बल्कि जंगल में रहता है.

एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एली ने जंगल में रहकर वहां के कई तौर-तरीके सीख लिए हैं. वह आसानी से 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है. छलांग लगाकर वह पेड़ों पर चढ़ जाता है. एली की मां ने उसके पैदा होने से पहले अपने पांच बच्चों को खोया. ऐसे में एली उनके लिए ख़ास है. वह बताती हैं कि लोग उसे बाहर जाने पर परेशान करते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं.

जब वह स्कूल जाता था तो बच्चे उसे चिढ़ा चिढ़ा कर परेशान कर करते थे. जिसकी वजह से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया और जंगल में रहने को मजबूर हो गया. एली को करीब से जानने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आए हैं.

एली की मां ने एक इन्टरव्यू वाले चैनल को चलाना शुरू किया, जो अफ़्रीमैक्स टीवी द्वारा एक क्राउडफंडिंग है. इस चैनल ने उनके परिवार की मदद करने के लिए मुहीम चलाई. काफी लोग एली की मदद करने के लिए और उसे फंड के लिए जुड़े और लोगों ने उम्मीद से ज्यादा सहायता की. मिले इस फंड से उम्मीद की जा रही है कि एली का अब जीवन बेहतर हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here