उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय बाकी हो मगर यहां की सियासत में अभी से ही हलचल तेज होने लगी है. सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस बार ओमप्रकाश राजभर का भागीदारी संकल्प मोर्चा और आम आदमी पार्टी की सक्रियता भी काफी बढ़ गई है.

आम आदमी पार्टी इस बार यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी संवेदनशील दिखाई दे रही है अभी से ही मिशन 2022 की तैयारी में जुट गई है.

आप मुखिया केजरीवाल ने अपने 40 विधायकों को यूपी फतह की जिम्मेदारी दे दी है. ये सभी नेता या तो यूपी से जुड़े हैं या दिल्ली में रहकर यूपी की राजनीति करते हैं.

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का प्लान ये है कि होली के बाद केजरीवाल की बड़ी रैली कर यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया जाए. केजरीवाल ने सभी विधायकों को ये जिम्मेदारी दी है कि वो सभी घूम-घूमकर जनसंपर्क करें और लोगों को पार्टी से जोड़ें.

माना जा रहा है कि यूपी पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के अभियान का असर देखने को मिल सकता है. ये सभी विधायक 2022 चुनाव के लिए जिताऊ प्रत्याशी भी खोज रहे हैं.

कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी सरकार के मंत्री को खुली बहस की चुनौती दे चुके हैं. आप सांसद संजय सिंह लगातार यूपी में सक्रिय हैं और योगी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here