साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से ही गंभीर है. अब उसने अपने तेवर को भी बदलना शुरु कर दिया है. उसके बड़े-बड़े नेता यूपी के लगातार दौरे कर रहे है.

हालांकि आम आदमी पार्टी के विधायकों को लगातार इस दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद भी लगातार राजनीतिक जंग जारी है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 40 विधायकों की फौज यूपी में उतार दी है.

होली के बाद सीएम केजरीवाल कर सकते हैं बड़ी रैली

पार्टी का असली लक्ष्य 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव है. इसके अलावा प्लान ये है कि होली के बाद एक बड़ी रैली की जाए जिसमें अरविंद केजरीवाल चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने बहुत पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी यूपी से ताल्लुक रखने वाले दिल्ली विधानसभा के विधायक यूपी में अपना फोकस बढ़ाएंगे.पार्टी ने अपने 35-40 विधायकों को यूपी के मैदान में उतार दिया है.

ये सभी विधायक या तो यूपी के रहने वाले हैं या फिर दिल्ली में यूपी वालों की राजनीति करते हैं. ऐसे विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से संपर्क बढ़ाए.

ऐसे में पहला टारगेट पंचायत चुनाव का दिया गया है. मार्च महीने में होने जा रहे पंचायत चुनावों में जिला पंचायत के लिए पार्टी उम्मीदवार खड़े करने जा रही है. ऐसे में ये सभी विधायक जिताऊ कैंडीडेट खोजेंगे और उनकी जीत के लिए दमखम लगाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here