नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक ये मामला हल नहीं हुआ है. कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली तो दिल्ली में बवाल हो गया.

अब खबर हरियाणा से है जहां कृषि कानूनों के विरोध में इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि विधानसभा स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के विरोध में दिया है.

बता दें कि अभय सिंह चौटाला ने ये एलान किया था कि अगर 26 जनवरी तक केंद्र सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो वो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. अभय सिंह चौटाला पिछले कुछ दिनों से किसानों के बीच हैं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.

अभय सिंह चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली हो गई है. अब वहां पर नियमानुसार 6 महीने के भीतर उपचुनाव होना है. याद रहे कि किसान लगातार तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों के समर्थन को तमाम विपक्षी दल खुलकर समर्थन कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here