कल देश की राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ हुआ उसे लेकर अब सरकार और दिल्ली पुलिस बेहद सख्त हो गई है. पुलिस ने कई बड़े किसान नेताओं पर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं, अब तक 93 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

दिल्ली पुलिस ने कल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के अलग अलग इलाकों मे हुए उपद्रव पर अब तक 22 मुकदमें दर्ज किए हैं. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कल के उप्रदव में 300 से अधिक पुलिस के जवान घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जिल और जोगिंदर सिंह उगराहां के नाम हैं.

इसके अलावा स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और भाकियू नेता राकेश टिकैत पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि ये मुकदमें किन धाराओं में लिखे गए हैं इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि अब तक 93 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने पहले ही ये आगाह कर दिया था कि किसान आंदोलन में कुछ असमाजिक तत्व शामिल हो गए हैं और वो गड़बड़ी फैला सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here