उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का शोर एक नवंबर शाम पांच बजे से थम जाएगा. समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर तो एक सीट पर उनकी सहयोगी आरएलडी चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने आज घाटमपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और लोगों से सपा को वोट देने की अपील की. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी व वैश्य समाज विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव का समर्थन करेगा.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव, उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता व वैश्य महासंगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने पतारा में प्रेस वार्ता में व्यापारी व वैश्य समाज के एकजुट होने का दावा किया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को घाटमपुर विधानसभा का व्यापारी व वैश्य समाज अपना वोट देगा क्योंकि व्यापारी व वैश्य समाज को अब केवल अखिलेश यादव से ही उम्मीद है. आज जितना व्यापारी व वैश्य समाज परेशान है उतना इतिहास में कभी नहीं हुआ.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी व वैश्य समाज की इस खराब स्तिथि के लिए भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है. नोटबन्दी व जीएसटी से परेशान व्यापारी समाज को लॉकडाउन में भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ा पर भाजपा की सरकार ने कोई मदद नहीं की.

वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज अखिलेश यादव पर ही भरोसा करता है. आज उसको अपने परिवार और भविष्य की चिंता है इसलिए वह चाहता है कि अब प्रदेश में अखिलेश यादव की ही सरकार बने.

संजय बिस्वारी ने बताया कि लगातार घाटमपुर उपचुनाव में अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में दुकानदारों व उद्यमियों के बीच प्रचार किया जा रहा है. इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, संजय बिस्वारी, विनय कुमार, शुभ गुप्ता, सहजप्रीत सिंह, मनोज चौरसिया, मो इमाममुद्दीन, समीर खान आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here