उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. एक नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और तीन नवंबर को मतदान होगा. सभी सातों सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

हालांकि इस चुनाव के नतीजों का मौजूदा समय में कोई खास असर नहीं पड़ेगा मगर इससे ये पता चल जाएगा कि प्रदेश की जनता का मूड क्या है. सभी राजनैतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

देवरिया विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अर्थी बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं. गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा अकेले ही प्रचार अभियान में उतरे हुए हैं. इनके प्रचार का तरीका भी अन्य नेताओं के मुकाबले कुछ अलग किस्म का है.

अर्थी बाबा कभी लोगों के पैर धुला रहे हैं तो कभी जूता पॉलिश कर रहे हैं. वो किसानों के खेतों में भी जा रहे हैं और शहरी मतदाताओं को लुभाने के लिए ठेला भी चला रहे हैं. चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज की वजह से वो काफी चर्चा में हैं. बता दें कि देवरिया विधानसभा सीट पर इस बार सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here