समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने दिवंगत वरिष्ठ सपा नेता एसआरएस यादव की स्मृति में बाजारों में मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता और दुकानदारों से मास्क लगाने और साफ सफाई रखने की अपील भी की.

सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कानपुर शहर में कोरोना महामारी भयावह रूप ले चुकी है. शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना 300-500 नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिती में साफ सफाई और मास्क के उपयोग से ही इससे बचा सकता है.

उन्होंने कहा कि सपा व्यापार सभा की ओर से मास्क वितरण के अभियान की आज से शुरूआत कर दी गई है जोकि बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ये महाअभियान दिवंगत सपा नेता एसआरएस यादव की स्मृति में आज से ही शुरू किया गया है, जिनकी जान कोरोना की वजह से गई. इस दौरान मास्क वितरण के साथ साथ करोना से बचाव के आमजन को रास्ते बताये गए.

अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कुल 1100 मास्क बाज़ारों में आ रहे नागरिकों में वितरित हुए, बाज़ारों में सभी दुकानदारों व ग्राहकों से अपील की गई की बिना मास्क पहने न ही बिक्री करें. उन्होंने कहा कि बाज़ारों में अभी भी भारी संख्या में लोगों के पास मास्क नहीं हैं. वितरण के दौरान नागरिकों में मास्क लेने का विशेष उत्साह था.

भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी को काबू नहीं कर पाई जिसकी वजह से संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड भारत मे तोड़े और अर्थव्यवस्था चौपट हुई. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी जी की टीम 11 केवल मीटिंग की खानापूर्ति करती रही और कानपुर लखनऊ जैसे शहर कोरोना से तबाह होते गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here