कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह से बंद किए गए स्कूलों को खोलने की तैयारी अब सरकार ने करली है. अनलॉक-4 में 21 सितंबर से विद्यार्थी फिर स्कूल का रुख कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए नियन-शर्ते रखी गयी हैं. एक से 8 तक के बच्चे ऑनलाइन के जरिए घर पर ही पढेंगे.

ज्यादातर स्कूलों ने शेड्यूल को दो समय में बांटा है. सुबह की शिफ्ट में नौंवी और 10वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा. शाम की शिफ्ट में दो बजे के बाद 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जाएगा. इसमें अलग-अलग सेक्शन कर बुलाया जाएगा..

सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि स्कूल आने वाले छात्रों के पास अभिवावक की लिखित अनुमति होना अनिवार्य है. छात्रों का स्कूल आना किसी भी तरह से अनिवार्य नहीं होगा, यह सिर्फ वॉलेंटियरी बेसिस पर किया जा रहा है. स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. क्लास में भी सभी तरह के नियम लागू होंगे. यह सभी नियम अन्य शिक्षण संस्थानों पर भी लागू होंगे.

स्टूडेट्स के बीच में कम से कम 6 फीट की दूरी अनिवार्य बतायी गयी है. फेस कवर/मास्क अनिवार्य होगा. जबकि बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं होगी. स्कूल के अंदर थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को साबुन से धुलना या सैनेटाइज करना होगा. परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी है.

स्कूल के गेट पर हर छात्र और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. गेट पर ही हाथों को भी सैनेटाइज किया जाएगा. बच्चे अपना कोई सामान जैसे पेन, पेन्सिल, नोटबुक या कोई अन्य सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करेंगे. इसके अलावा स्कूल के ग्राउंड में किसी भी तरह की एक्टिविटी नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here