कोरोना काल के बीच 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. कोरोना को देखते हुए संसद के सत्र के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. मानसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव होना है.

एनडीए की ओर से जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने उपसभापति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन भरा है. इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर 14 सितंबर को उपस्थित रहने के लिए कहा है.

उपसभापति पद के लिए 14 सितंबर को दिन में तीन बजे चुनाव होना है. जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह का पहला कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो चुका है और वो हाल में ही दोबारा निर्विरोध चुनकर आए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तमाम विपक्षी दलों को एकजुट कर साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों की ओर से डीएमके की उम्मीदवारी पर बात बन सकती है.

सोनिया गांधी की अगुवाई में रणनीतिक समूह की डिजिटल बैठक में तय हुआ है कि उपसभापति पद के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाए और समान विचारधारा वाले दलों को साथ लाया जाए. ज्यादा उम्मीद ये है कि एनडीए का उम्मीदवार ही इस चुनाव में जीत हासिल करेगा क्योंकि एनडीए का बहुमत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here