समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई. मीटिंग में व्यापारियों की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई और व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मोराटोरियम पर ब्याज को कई ने गलत बताया और सबने मोरोटोरियम पर ब्याज शून्य होने की बात कही. सभी ने बिजली की बढ़ी दरों व लॉकडाउन के दौरान बिना मीटर चेक किया अनुमानित तरीके से बिल लगा कर भेजने का विरोध किया. गलत व ज़्यादा बिजली के बिलों को सुधारने में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं. स्मार्ट मीटर से बिल तीन गुना बढ़ गया और सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज से किसी को भी 1 रुपये की मदद नहीं मिली बिना गारंटी के. पुराने सोने की बिक्री पर भी इस वक़्त टैक्स लगाना परेशान परिवारों को और परेशान करने जैसा है. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जानता है कि उसके साथ गलत हो रहा है और जब वो आवाज़ उठाए तो उसपर मुकदमे लगाए जाते हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही है. हर घर हर दुकान सपा को पहुंचाने के लक्ष्य से ही हमसब काम करेंगे. अन्याय के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाते हुए जेल भी जाने पर संगठन पीछे नहीं हटेगा. व्यापारी हेल्पलाइन नंबर 7275797979 की भी घोषणा की गई जिसमें की उत्पीड़न होने पर व्यापारी अपनी शिकायत संगठन तंक पहुंचा सकता है.

बैठक में अभिमन्यु गुप्ता, महासचिव संजय बिस्वारी, जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार, शुभ गुप्ता, सहज प्रीत सिंह, मनोज चौरसिया, गुड्डू यादव, आज़ाद खान, शेषनाथ यादव, राम औतार उप्पल आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here