उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर तानाशाह किम जोंग उन सार्वजानिक मंच पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस व दैवीय आपदा से देश को बचाने के लिए सेना का आभार जताया. साथ ही पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ एक बार फिर बेहतर संबंध स्थापित होने की उम्मीद जताई.

इस अवसर पर उत्तर कोरिया की सेना ने अपनी सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन किया. परेड का आयोजन राजधानी प्योंगयांग के किम इल सुंग चौक पर हुआ.

कार्यक्रम में रात ठीक 12 बजे किम जोंग उन मंच पर आए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. बच्चों ने आगे बढ़कर उन्हें गुलदस्ते दिए. जिसके बाद अपने भाषण में उन्होंने बारिश, तूफ़ान और बाढ़ से लोगों को बचाने में सेना की भूमिका की सराहना की. इस बीच किम ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके देश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया.

किम जोंग ने आशा जताई कि कोरोना वायरस से पैदा महामारी के बाद उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया फिर से हाथ मिलाएंगे. वहीं समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह पहला मौका था जब समारोह सुबह होने से पहले ही पूरा हो गया. चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने भी शुभकामना संदेश दिया. दोनों देशों के बीच रिश्ते को उन्होंने सुरक्षात्मक, ठोस और विकासोन्मुख बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here