बीते कुछ दिनों में बिहार भाजपा द्वारा फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट की जांच का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है. आरोप है कि बिहार भाजपा ने बिना मीडिया सर्टिफिकेट के पीएम के भाषण समेत अन्य प्रचार संबंधी सामिग्री पेज पर पोस्ट की है. ये पोस्ट 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच की हैं.

पोस्ट जांच का आदेश निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद ने दिया है. राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को बताया गया है कि वे अपने क्षेत्रीय बिहार भाजपा के फेसबुक पर उक्त अवधि में किए गए पोस्ट की जांच करें. साथ ही इस सम्बन्ध में जरुरी कार्रवाई करते हुए मुख्यालय को सूचित करें.

जिन पोस्ट पर आपत्ति जताई गयी है, उनमें प्रधानमंत्री मोदी के कई संदेश व भाषण शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा की सोशल मीडिया टीम द्वारा कवर की गयी समाचार सामिग्री पर भी आपत्ति जताई गयी. जिसमें राजद व एनडीए के शासनकाल की तुलना और दोनों में फर्क बताया गया है.

चुनाव आयोग जहां सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए हुए है, तो वहीँ राजनीतिक दल भी विरोधियों के सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं. कुछ भी होने पर मामला चुनाव आयोग तक पहुंचाया जा रहा है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर प्रचार समिग्रियों का मीडिया सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसे आदर्श अचार सहिंता के दायरे में रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here