समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के एक मंडल ने कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर कहा कि लगातार बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी वर्ग प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हो चला है. अपराध को रोकने के लिए पुलिस को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा क़ी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर व कानपुर मण्डल में बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारियों में भय का माहौल है. बढ़ते अपराध की वजह से आज यूपी में व्यापारी पलायन की सोचने लगे हैं.

व्यापारी समाज अपने व परिजनों की सुरक्षा के लिए बेहद भयभीत है. आम व्यापारी व नागरिक अब पुलिस के पास आने से डरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि अब दुकान खोलने में डर लगता है और बैंक जाने में भी. मास्क पहनने और दूरी बनाने की वजह से दिक्कत और बढ़ गई है. कानपुर नगर, देहात, कन्नौज, इटावा, औरैया समेत हर जगह अपराध अपना चरम रूप ले चुका है. थाने स्तर पर बर्ताव बेहद खराब होने की शिकायतें आ रही हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मकनपुर में फेसबुक पोस्ट के मामले को तूल दिया जा रहा है और दोनों पक्षों के दुकानदारों को भय का माहौल दिखाया जा रहा है. वहां छोटे दुकानदार फर्जी मुकदमे और उत्पीड़न की शिकायत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी व्यापार सभा हर प्रयास में पुलिस का सहयोग करेगी. पुलिस व व्यापारियों के बीच सम्वाद कार्यक्रम शुरू हुए थे उनको समय से होते रहना चाहिए. बाज़ारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. घुड़सवार पुलिस की गश्त सक्रिय रूप से संचालित करने की ज़रूरत है. व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उनको प्राथमिकता पर असलाहा के लाइसेंस मिलने चाहिए.

सपा नेताओं ने कहा कि कोबरा, चीता जैसी पुलिस से कालोनियों व वीआईपी लेनों में भी गश्त कराई जाए, क्योंकि अपराध ,डकैती, चोरी, लूट की घटनाएं कालोनियों में ज़्यादा होती हैं. यूपी 100 सेवा बेहद लाभदायक रही है इसको और बेहतर बनाया जाए.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, कन्नौज से नाज़िम खान, शुभ गुप्ता, सहज प्रीत सिंह, मनोज चौरसिया आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here