बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी दल इलेक्शन मोड में आ चुके हैं. जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने तीन दलों को साथ लेकर तीसरे मोर्चे का एलान कर दिया है. उनके इस कदम से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

पप्पू यादव के साथ चंद्रशेखर आजाद की आजाज समाज पार्टी, एमके फैजी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी ने साथ मिलकर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने का एलान कर दिया. अभी इस गठबंधन में और दलों के भी शामिल होने की संभावना है.

तीसरे मोर्चे का एलान करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है.

image credit-social media

उन्होंने कहा कि लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी बातचीत चल रही है, अगर वो मान जाते हैं तो इस गठबंधन में उनका भी स्वागत है.

पप्पू यादव ने कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान को भी इस गठबंधन में शामिल होने की दावत दी है.

एनडीए और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में तीस साल का ये पाप अब समाप्त होना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन के दौरान नितीश कुमार ने बिहारियों की कोई मदद नहीं की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here