समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज पार्टी कार्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को एक मांगपत्र सौंप व्यापारियों के हित के मुद्दों को उठाने की मांग की.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों से बढ़ते अपराध की वजह से पलायन की स्तिथि बन चुकी है. अगर स्थिती खराब न होती तो मुख्यमंत्री महाराष्ट्र जाकर व्यापारियों से निवेश की बात न करते. यूपी के व्यापारियों में बहुत क्षमता है पर भाजपा की सरकार ने व्यापार बढ़ाने की बजाय कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है.

अभिमन्यु गुप्ता ने जीएसटी में एडवांस टैक्स, मास्क, काढा, सैनिटाइजर पर जीएसटी लेना, बैंकों द्वारा नए शुल्क लेना, गढ्ढेदार सड़कों समेत कई व्यापारिक मुद्दों पर ज्ञापन दिया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भारी भरकम बिजली बिल, मोराटोरियम पर ब्याज और पैकेज की घोषणा के बावजूद किसी को बिना गारंटी के कोई सीधी मदद न मिलने का मुद्दा भी उठाया. अभिमन्यु गुप्ता ने सपा सुप्रीमो को जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में कई जिलों का व्यापारी समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाहता है.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी मुद्दों को सरकार से उठाने का आश्वासन दिया. अखिलेश यादव ने कहा की सपा सरकार बनने पर छोटे व्यापारियों को मंदी व संकट से उभारने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी. बिजली से लेकर क़ानून व्यवस्था तक के मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार में व्यापारी, किसान, मज़दूर, युवा सब संकट में हैं. प्रदेश का हर वर्ग भाजपा से मुक्ति चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here