रसोई गैस मूल्य वृद्धि, सब्जियों और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने कानपुर के गोलाघाट इलाके में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर कहा कि भाजपा की सरकार ने थाली बजवाकर लोगों की थाली से निवाला ही छीन लिया है.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस भयंकर मंदी व आर्थिक संकट के हालात में केंद्र सरकार ने गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर गरीब जनता की जेब पर डाका डाला है. टमाटर, आलू, प्याज़ जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को रोने पर मजबूर किया है. आज गैस व सब्जियों की कीमतों की वजह थालियां खाली हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें प्रभावी कदम नहीं उठा रहीं जिसके विरोध में आज सपा व्यापार सभा के सदस्यों ने गैस सिलिंडर व सब्ज़ियों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर फूल, नरियल, रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई से राहत देने के लिए भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने थाली बजवा कर थाली से निवाला छीन लिया. सरकार हमेशा की तरह गैर गंभीर है. भाजपा सरकार की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना नाकाम है. बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है. महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है.

सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से गैस की कीमतों को कम करने की मांग के साथ योजनाबद्ध तरीके से सब्ज़ियों के दामों को नियंत्रित करने की मांग की. योगी सरकार को केंद्र की मोदी सरकार से सब्ज़ियां सब्सिडी पे लेकर जनता में बगैर मुनाफाखोरी बिकवानी चाहिए. जनता भाजपा सरकार में बुरी तरह त्रस्त है.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, शुभ गुप्ता, मो शाहरुख खलीफा, पारस गुप्ता, समीर सोनकर, अंकुर गुप्ता, किशन जायसवाल, राकेश चौहान, मुकेश समेत काफी संख्या में समाजवादी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here