IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बीजेपी प्रत्याशी को करीब दो हजार मतों से पीछे करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर आकाश अग्रवाल ने अभी कुछ देर पहले ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि मैं 2100 वोट से विजेता हूं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डाक्टर दिनेश दोबारा काउंटिग की मांग कर रहे है जबकि मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है.

मुझे जनता द्वारा समर्थन मिला है. अतः चुनाव आयोग से निवेदन है. वो निष्पक्ष रुप से परिणामों को घोषित करें. गौरतलब है कि इस ट्वीट को उक्त समय किया गया है. जब इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कुछ मतों से पीछे हो गए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने मतगणना में खेल का आरोप लगाते हुए पुनर्मतदान के लिए आवेदन किया है

image credit-getty

.

अफसरों ने काफी देर तक बीजेपी प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया. अफसरों ने बीजेपी प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया. अफसरों ने तर्क दिया कि सभी टेबल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी करीब 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल दूसरे राउंड की मतगणना अभी समाप्त नहीं हुई है. उधर स्नातक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई. बीजेपी प्रत्याशी मतगणना केंद्र में पानी की बोतल ले जाने का प्रयास कर रहे थे.

पानी की बोतल ले जाने को इसलिए मना किया जाता है क्योंकि कहीं ना कहीं ड़र होता है कि पानी द्वारा बैलेट पेपर को नुकसान ना पहुंचा दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here