मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलित हैं. पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली से सटे सिंधू बॉर्डर पर कई दिनों से डटे हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा यूपी से सटी सीमा पर भी किसान डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. किसानों के आंदोलन को अब हरियाणा की खाप पंचायतें और वहां की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

हरियाणा का एक पेट्रोल पंप मालिक किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आया है और उसने किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले सभी ट्रैक्टरों में मुफ्त में डीजल डालने का एलान कर दिया है. पेट्रोल पंप मालिक महिपाल लोहान का कहना है कि मैं एक किसान का बेटा हूं, इसीलिए अपना फर्ज निभा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि जब तक किसान इन कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करते रहेंगे तब तक दिल्ली जाने वाले ट्रैक्टरों में फ्री डीजल सुविधा चालू रहेगी. हरियाणा की खाप पंचायतें भी किसानों के समर्थन में दिल्ली रवाना होने लगी हैं. वो अपने साथ भारी मात्रा में राशन पानी लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here