IMAGE CREDIT-GETTY

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में हुए 6 सीटों के चुनाव में से केवल एक सीट पर बीजेपी को जीत का स्वाद चखने को मिला है. वहीं शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीट पर जीत हासिल की है.

इसमें खास बात ये है कि बीजेपी के हाथों से उसका गढ़ नागपुर भी निकल गया है. चुनावों में हार को स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है हम लोग ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन 1 ही सीट पर जीत हासिल हुई है.

 महाविकास अघाड़ी ने हासिल की बंपर जीत, बीजेपी से नागपुर भी छीना

हम लोगों द्वारा तीनों पार्टियों की सम्मिलित ताकत को आंकने में चुक हो गई. बीजेपी के लिए बुरी हार इसलिए कही जा रही है क्योंकि वो अपने गढ़ नागपुर को भी बचाने में चूक गए हैं. हालांकि इन चुनावों को महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था.

इन चुनावों में बीजेपी की ओर से पूरी ताकत झोक दी गई थी. लेकिन उम्मीद के मुताबिक जीत ना मिल पाने के कारण बीजेपी महाराष्ट्र में निराशा का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here