उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के मामलों और बिजली विभाग का निजीकरण करने के फैसले के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने पुतला छीन उन्हें हिरासत में ले लिया.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सपाई कानपुर के परेड चौराहे के पास एकत्र हुए और सीएम योगी का पुतला दहन की तैयारी करने लगे. इस दौरान कोतवाल पुलिस पहुंच गई और सबको हिरासत में ले लिया.

इस मौके पर सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था की वजह से सब अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और पलायन के लिए मज़बूर हैं. उन्होंने कहा की आज प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार अपराध को रोक पाने में असमर्थ.

सरकार पहले ही व्यापारी विरोधी नीतियों से सबको परेशान किये है और अब बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से तो त्राहि त्राहि मचेगी क्योंकि बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ेंगी. सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसान, व्यापारी, युवा सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं.

प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की सरकार सुरक्षा देने में फेल है. आज व्यापारी स्वयं व परिजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित है. उत्तर प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था सबका मज़ाक उड़ा रही है. अपराधियों को सरकार का कोई डर नहीं रह गया. इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, नीलम रोमिला सिंह, जितेंद्र जायसवाल, मो शाहरुख खलीफा, मनोज चौरसिया, गुड्डू यादव, अश्वनी निगम आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here