भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की ओर से आज उन्नाव के शुक्लागंज में बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और किसानों के समर्थन में सत्याग्रह भी किया गया.

इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज हर समाजवादी उनको उन्हें नमन करता है. बापू के सत्य-अहिंसा के विचार एवं प्रयोग आज भी किसान-आंदोलन में शक्ति प्रदान कर रहे हैं. इस संघर्ष में सबसे बड़ी शक्ति ये विश्वास ही है कि असत्य पर सत्य की ही जीत होती है और ऊपरवाला अंततः सच का ही साथ देता है.

उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के राजनैतिक गुरु महात्मा गांधी थे और बिना तलवार अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिलाने वाले बापू ने हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए ही अपना बलिदान दिया था. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज गोडसे की विचारधारा देश पर हावी हो रही है पर देश गांधी वाद से ही चलेगा और गोडसे की विचारधारा को हराएगा.

वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की साबरमती के संत ने पूरे भारत को एक किया और आज पुरे विश्व में उनका सम्मान है.

वैश्य महासंगठन के उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कहा कि कई मुल्कों ने बापू के बताए रास्ते पर चलकर खुद के देश को भी आज़ाद करवाया. महात्मा गांधी के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. गांधी जी ने ही हिंदुस्तान में मुस्लिम समाज के रहने लायक अनुकूल माहौल बनाया.

श्रद्धांजलि के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के नीचे बैठकर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की स्मृति में मौन रखते हुए किसानों के समर्थन में बापू अमर रहें के नारों के साथ सत्याग्रह भी किया.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता, पारस गुप्ता, राजन कनौजिया, फरहान अहमद, अनिल सिंह, सुरेश निषाद, अवधेश यादव, सन्तोष यादव, गोपी रजक, गांधी विचार संघ के गिरजा शंकर पांडे, महेश मिश्रा आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here