महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में बिहार महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने मानव श्रंखला बनाकर अनोखे ढंग से विरोध दर्ज कराया. तेजस्वी यादव की अपील पर महागठबंधन के सभी दलों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मानव श्रंखलाएं बनाई और किसानों का खुलकर समर्थन किया.

बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने बिहार के भागलपुर जिले में किसानों के समर्थन में मानव श्रंखला बनाई.

ललन कुमार ने कहा कि आज पूरा देश मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहा है, देश की जनता किसानों के आंदोलन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसान विरोधी हैं बल्कि पूरे देश के खिलाफ हैं. हम सब ये मांग करते हैं कि तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद्द किया जाए.

कांग्रेस नेता ललन ने कहा कि देश में आजादी की दूसरी लड़ाई आरंभ हो चुकी है. इेश की जनता के इस नव जागरण में कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार को जाना होगा.

ललन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार जानबूझकर ये तीनों कानून लेकर आई और नियम कायदों को ताक पर रखकर इसे संसद से पास करवा लिया. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण ठंड के बावजूद किसान सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार उन्हें तारीखों पर तारीख दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here