Image credit: @atulpradhansp

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध बीते दो महीने से अधिक समय से लगातार जारी है. किसान इतनी भीषण ठंड के बावजूद खुले में सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सरकार इन कानूनों को कुछ समय के लिए स्थगित करने के लिए तो तैयार है मगर रद्द करने को राजी नहीं है.

शुक्रवार की शाम यूपी के गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत का भावुक होकर रोने का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो ने किसान आंदोलन की दिशा ही बदलकर रख दी. जिस आंदोलन को खत्म बताया जा रहा था उसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया.

Image credit: @atulpradhansp

सभी विपक्षी दलों ने खुलकर राकेश टिकैत का समर्थन किया और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई किसान महापंचायत के बाद अब पूरे इलाके का माहौल बदल सा गया है.

गुर्जर समाज ने भी राकेश टिकैत के समर्थन का एलान कर दिया. आज समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान अपने हजारों समर्थकों के साथ गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज किसानों और राकेश टिकैत के साथ है. इस दौरान जाट-गुर्जर एकता जिंदाबाद के नारे भी लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here