केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसानों के आंदोलन का समर्थन तमाम विपक्षी दल कर रहे हैं. आज बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और मानव श्रंखला बनाई.

तेजस्वी यादव पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास बनी मानव श्रंखला में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और बिहार की नितीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के लोग किसानों के साथ खड़े हैं और मोदी सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि बिहार में तो 2006 से किसानों की हकमारी हो रही है. जब तक ये काले कानून वापस नहीं हो जाएंगे तब तक हमारा ये संघर्ष जारी रहेगा.

तेजस्वी ने कहा कि हम बचपन से जय जवान जय किसान का नारा सुनते आ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार जवानों और किसानों के बीच संघर्ष करवा रही है. उन्होंने कहा कि जवानों और किसानों दोनों के परिवारों में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब उनके बस का कुछ रह नहीं गया है. वो तो बस कठपुतली बन गए हैं, उनका रिमोट कहीं और है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here