देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. पेट्रोललियम पदार्थों की कीमतें अब तक के नए शिखर पर हैं. आज आदमी की जेब कटने का असर ये हुआ है कि उसका पूरा बजट ही बिगड़ गया है. विपक्षी दलों ने भी अब खुलकर इसका विरोध शुरू कर दिया है.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादियों ने खून निकालकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा की प्रधानमंत्री जी चुनावी वादे अनुसार रसोई गैस, पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें कम कीजिये.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जनता आज खून के आंसू रो रही है इसलिए खून से लिखकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री 2013 से चुनावी जनसभाओं में लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं की भाजपा को जिताओ और महंगी रसोई गैस, पेट्रोल, डीज़ल, महंगाई आदि से मुक्ति पाओ पर 2014 से लगातार प्रधानमंत्री जनता को धोखा दे रहे हैं, जनता से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन में रसोई गैस, पेट्रोल व डीज़ल के दाम रिकॉर्ड स्तर तक बढ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मौन साधे हैं. जनता उनके धोखे को समझ चुकी है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धि से छोटा व्यापारी, किसान, मज़दूर, महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं. सब भाजपा सरकार को रह रह कर कोस रही हैं और भाजपा से मुक्ति चाहती हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि खून से पत्र लिखकर इस सोई संवेदनहीन भाजपा सरकार को जगाने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को लाल खून से लिखे पोस्टर देखकर समझ जाना चाहिए कि जनता खून के आंसू रो रही है.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, शुभ गुप्ता, राजन कनौजिया, बृजेन्द्र पाल, फरहान अहमद, ठाकुर अनिल सिंह, गोपी रजक, अरुण सविता, दीपक गुप्ता, आशीष सिंह, प्रशांत गौतम, रितिक गौतम, राजू पाल आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here