उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कहते थकती नहीं और दूसरी ओर यूपी में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना किट घोटाले से लेकर अफसरों के भ्रष्टाचार के तमाम मामले उजागर हो रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है जहां एसडीएम ने जिलाधिकारी और एडीएम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और धरने पर बैठ गए. शुक्रवार देर रात शासन ने एसडीएम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. पूरे मामले की जांच इलाहाबाद कमिश्नर को सौंप दी गई है.

बता दें कि शुक्रवार को एसडीएम विनीत उपाध्याय प्रतापगढ़ डीएम आवास पहुंचे और वहीं पर धरने पर बैठ गए. एसडीएम के धरने की जानकारी मिलते ही शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम का आरोप है कि स्कूल की रिपोर्ट लगाने के लिए उनपर दबाव बनाया गया. इसके अलावा उन्होंने पट्टा आवंटन में खेल करने आरोप लगाए.

लगभग चार घंटे की मान मनौव्वल के बाद एसडीएम ने अपना धरना समाप्त किया और प्रयागराज रवाना हो गए. इस दौरान डीएम आवास पर मीडिया के जाने पर रोक लगा दी गई. एसडीएम के धरने की जो तस्वीरे सामने आई हैं उसमें वो जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here