हर किसी का कोई ना कोई सपना ज़रूर होता है. किसी के सपने पूरे होते हैं तो किसी के अधूरे रह जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने सपनों की ख़ुशी को किसी और तरह से ही पा लेते हैं. एक शख़्स का हमेशा से हवाई जहाज़ में उड़ान भरने के सपना था. इसी से प्रभावित होकर उसने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो हैरत में डाल रहा है. इस शख़्स ने एक ऐसा घर बनाया है, जिसका मॉडल हवाई जहाज़ के जैसा है.

हवाईजहाज़नुमा घर का यह ढाँचा ज़मीन से 6 मीटर की ऊँचाई पर बनाया गया है, यानी घर में प्रवेश करते वक्त ऐसा महसूस होगा, जैसे हवाई जहाज़ में प्रवेश किया जा रहा है. दो बेडरूम और दो बाथरूम की व्यवस्था की गयी है.  यह खूबसूरत घर 43 साल के कराच पोव ने बनाया है. वह कंबोडिया के सीएम रीप प्रांत में रहते हैं. उनका कहना है कि मैं बहुत उत्सुक हुं कि अपना सपना पूरा कर सकता हुं. हालाँकि ये अभी 100 फ़ीसदी पूरा नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि वह 30 साल से पैसा बचा रहे थे. अभी तक उन्होंने 20 हज़ार डॉलर(क़रीब 16 लाख रुपए) खर्च किए हैं. वह खुद कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं. अब उनका कहना है कि वह अपने घर के बग़ल में एक कॉफ़ी शॉप बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि टूरिस्ट वहां घूमने आ सकें. हालाँकि, अब भी काफ़ी लोग उनके घर को देखने आते हैं.

हवाई जहाज़ जैसे इस घर का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि सीमेंट और ईंट की मद्द से घर को बेहद ख़ूबसूरती के साथ बनाया गया है. दिखने में ये काफ़ी मजबूत लग रहा है.

पोव का कहना है कि मुझे एयर प्ले हाउस में रहने पर बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है क्योंकि यह असली हवाई जहाज़ की तरह दिखता है. मैं इसके अंदर गया और ठहरा, जबकि मुझे पता है कि ये नहीं उड़ेगा. मैं बहुत उत्साहित हुं कि मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here