IMAGE CREDIT-GETTY

पासपोर्ट किसलिए जरुरी होता है इस बारे में सभी को जानकारी होगी कि ये किसी भी देश की सरकार द्वारा जारी किया गया वो दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है इस दस्तावेज के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे देश में कदम नहीं रख सकता है इसके बिना आप कभी भी दूसरे देश में नहीं जा सकते हैं. अगर बिना पासपोर्ट के पकड़े गए तो आपको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

पासपोर्ट बनवाने के दौरान जब आपकी फोटो खिंचने की बारी आती है तो संबंधित शख्स आपको ये दिशा निर्देश जरुर देगा कि अपने चेहरे को बिल्कुल नेचुरल रखें. मुस्कराने की कोशिश बिल्कुल ना करें. क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऐसे निर्देश क्यों दिए जाते हैं? आखिर इसके पीछे क्या है वजह? आइये जानते हैं पासपोर्ट पर मुस्कराती हुई तस्वीरें लगाने पर क्यों मनाही है?

गौरतलब है कि दुनियाभर के लगभग हर देशों में पासपोर्ट बनवाते समय जब तस्वीरें खींचने की बारी आती है तो ये निर्देश जरुर दिए जाते हैं. इसके पीछे की अहम वजह ये है कि पासपोर्ट पर फोटो बिल्कुल क्लियर हो. गौरतलब है कि कुछ सालों पहले तक फोटो में चश्मा पहनने और अपने बालों की स्टाइल से चेहरे को हल्का ढ़कने की छूट थी लेकिन अमेरिका के वल्ड सेंटर में 26/11 हमले के बाद सबकुछ बदल गया.

हवाई अड्डों पर इस्तेमाल होने वाले बायोमीट्रिक टेक्नोलाजी ने पासपोर्ट और फोटो को पूरी तरह से बदलक रख दिया है इतना ही नहीं बल्कि कुछ देशों के पासपोर्टस में चिप भी लगी होती है. जिसमें संबंधित शख्स का पूरा डेटा होता है. वहीं पासपोर्ट में लगे फोटो में चेहरे के आकार की पूरी जानकारी होकती है जैसे दोनों आंखों के बीच की दूरी, नाक और ठोड़ी के बीच की दूरी और मुंह की चौड़ाई इत्यादि. यदि आप हवाई अड्डे पर लगे गेट से प्रवेश करते हैं तो उसमें लगा कैमर आपको फोटो से आपकी पहचान करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here