image credit-getty

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि महागठबंधन में उनकी दोबारा एंट्री पर विचार किया जा रहा है. दरअसल इस संबंध में इसके पहले भी कई राजद नेता बयान दे चुके हैं. लेकिन लालू परिवार की ओर से इस तरह का पहला बयान सामने आया है. ऐसे में नए साल की शुरुआत में ही बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सियासी तीर छोड़ दिया है.

जिससे बिहार की सियासत में बवाल मच गया है. हालांकि जेडीयू को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर राजद नेताओं के हाल ही में दिए गए बयानों को सीएम नीतीश कुमार खुद खारिज कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की ओर से दिए गए बयान के बाद बिहार में सियासी चर्चा एक बार फिर से शुरु हो गई है.

ऐसे में बीजेपी और जेडीयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बाहर विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी अपने दर्जनभर एमएलए-एमएलसी को जेडीयू में जाने से रोक नहीं पाई. वहीं उनके द्वारा किया गया 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को भी लोगों ने नकार दिया.

गरीबों-मजदूरों, युवाओं-महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन ववादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया. उसका कोई ना कोई शख्स एनडीए के विधायक तोड़ने के नित नए बड़बोले दावे कर अपनी लायल्टी साबित करने का काम कर रहे हैं इसमें किसी प्रकार की कोई राजनैतिक सच्चाई नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here