प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने साल के पहले ही दिन अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र न बुलाए जाने को लोकतंत्र पर कुठारघात तक बता डाला.

शिवपाल सिंह यादव ने आज ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र न बुलाया जाना लोकतंत्र पर कुठारघात है. सरकार किसानों की समस्या व समाधान पर तत्काल विशेष सत्र बुलाए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जन आकांक्षा की अभिव्यक्ति, संवाद एवं असहमति के द्वार हमेशा खुले रहने चाहिए.

शिवपाल यादव ने कहा कि अन्नदाताओं पर लाठिया बरसाने वाले लोग सत्ता में रहने के काबिल नहीं हैं. लोकतंत्र में सभी को विरोध प्रदर्शन करने का कानूनी अधिकार है.

उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी समस्या को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है मगर इस सरकार की नियत साफ नहीं है. किसान इतने दिनों से ठंड में सड़कों पर बैठे हुए हैं और सरकार को उनकी कोई फिक्र ही नहीं है.

बता दें कि प्रसपा ने साल 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. शिवपाल यादव गांव-गांव पहुंचे प्रसपा जन के पावं के संकल्प के साथ लोगों को अपने साथ जोड़ने का अभियान शुरू कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here